Politics

View all
Loading HD Images...

Cricket

View All

शुभमन गिल का कद बढ़ा, न्यूजीलैंड सीरीज के लिए बनाए गए टीम इंडिया के उप-कप्तान, क्या भविष्य की कप्तानी की है तैयारी

 भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है, लेकिन जिस खबर ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी हैं, वह है शुभमन गिल का प्रमोशन। चयनकर्ताओं ने 26 वर्षीय स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल को वनडे और टी-20 दोनों फॉर्मेट के लिए आधिकारिक रूप से टीम का उप-कप्तान (Vice-Captain) नियुक्त किया है।


हार्दिक पांड्या की जगह गिल पर भरोसा? अब तक हार्दिक पांड्या को रोहित शर्मा का उत्तराधिकारी माना जा रहा था, लेकिन बार-बार चोटिल होने और वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते चयनकर्ताओं का रुख अब गिल की तरफ मुड़ता दिख रहा है। सूत्रों के मुताबिक, बोर्ड चाहता है कि रोहित शर्मा की देखरेख में गिल कप्तानी के गुर सीखें ताकि 2027 के वनडे वर्ल्ड कप तक वे पूरी तरह तैयार हो सकें।

घरेलू क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड गिल ने पिछले एक साल में न केवल अपने बल्ले से रन बरसाए हैं, बल्कि आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में अपनी लीडरशिप क्वालिटी भी साबित की है। न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 जनवरी से शुरू हो रही सीरीज में जब रोहित शर्मा मैदान से बाहर होंगे, तो गिल ही फील्डिंग सजाते और फैसले लेते नजर आएंगे।

कोच गंभीर का भी मिला साथ माना जा रहा है कि हेड कोच गौतम गंभीर ने भी गिल के नाम पर अपनी मुहर लगाई है। गंभीर हमेशा से युवा खिलाड़ियों को बड़ी जिम्मेदारी देने के पक्षधर रहे हैं। गिल के लिए यह सीरीज एक अग्निपरीक्षा होगी, क्योंकि कीवी टीम हमेशा से भारत के लिए कठिन प्रतिद्वंद्वी रही है। फैंस अब 'प्रिंस' गिल को एक नई भूमिका में देखने के लिए बेताब हैं।

Previous Post Next Post