बॉलीवुड के गलियारों में नितेश तिवारी की महत्वाकांक्षी फिल्म 'रामायण' (Ramayana) को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। साल 2026 की सबसे महंगी और बहुप्रतीक्षित फिल्म मानी जा रही 'रामायण' की रिलीज डेट को लेकर मेकर्स ने एक बड़ा संकेत दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म इस साल दीवाली (Diwali 2026) के मौके पर बड़े पर्दे पर दस्तक दे सकती है।
रणबीर और साई पल्लवी की जोड़ी फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम के किरदार में नजर आएंगे, जिसके लिए उन्होंने अपनी बॉडी लैंग्वेज और आवाज पर काफी मेहनत की है। वहीं, माता सीता के किरदार में साउथ की मशहूर एक्ट्रेस साई पल्लवी (Sai Pallavi) दिखेंगी। हाल ही में सेट से कुछ तस्वीरें लीक हुई थीं, जिसमें दोनों साधारण वनवासी वेशभूषा में नजर आए थे, जिसे फैंस ने खूब पसंद किया था।
यश बनेंगे अब तक के सबसे खतरनाक 'रावण' फिल्म का सबसे बड़ा आकर्षण 'KGF' फेम सुपरस्टार यश (Yash) हैं, जो लंकापति रावण का किरदार निभा रहे हैं। खबरों की मानें तो यश का लुक अब तक के सभी रावण अवतारों से एकदम अलग और खूंखार होगा। उनके कॉस्ट्यूम और वीएफएक्स (VFX) पर ही करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं।
500 करोड़ का मेगा बजट कहा जा रहा है कि यह भारतीय सिनेमा की अब तक की सबसे महंगी फिल्मों में से एक होगी। फिल्म तीन भागों (Trilogy) में बनेगी और इसका पहला भाग इसी साल रिलीज करने की तैयारी है। मेकर्स जल्द ही एक ग्रैंड इवेंट में फिल्म का टीज़र लॉन्च कर सकते हैं।